संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग
            
                विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2012
            
            
                सूचना
                
                दिनांक 6 एवं 7 अक्टूबर 2012 को एम.पी.ऑनलाइन द्वारा आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों
                के प्राप्तांकों की जानकारी घोषित की जा रही है। यह प्राप्तांक चयन की सूचना नहीं है।
                
                अनन्तिम वरीयता सूची का प्रकाशन प्रथक से बाद में किया जावेगा। अंतिम वरीयता सूची दस्तावेजों
                (प्रमाणपत्रों व अंकसूची इत्यादि) के भौतिक सत्यापन के पश्चात जारी की जवेगी।
                
                
                     
 
                    ब्लाक टेक्नालॉजी मैनेजर
                    
                    / विषय वस्तु विशेषज्ञ
                
 
                
                     
                    कम्प्यूटर प्रोग्रामर
 
                
                     
                    लेखा लिपिक