मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत राज्य सेवा परीक्षा 2012 हेतु आवेदन
आवेदक की घोषणा /
Declaration for candidate
मैं सत्यापित करता/करती हूं / I Agree
मैं यह घोषणा करता/करती हूं कि मैंने
विज्ञापन
में दी गई समस्त जानकारियां एवं शर्तें अच्छी तरह पढ़ ली हैं और मैं यह वचन देता/देती हूं कि इनका पालन करुंगा / करुंगी।
I here by declare that, I have read and understood the stipulations given in the
Advertisement
and hereby undertake to abide by them.
आवश्यक दिशा-निर्देश
अपना Application No.संभालकर रखें।
आवेदन फार्म भरते समय आवेदक सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरे। फिर भी यदि किसी फार्म में कोई त्रुटि हो जाती है तो त्रुटि सुधार का कार्य फार्म भरने की अंतिम तिथि के 10 दिवस पश्चात तक किया जावेगा। इस हेतु रुपये 50/- त्रुटि सुधार शुल्क के भुगतान के पश्चात् आवेदन अपने आवेदन पत्र वांछित सुधार सीधे ऑनलाईन स्वयं अथवा कियोस्क के माध्यम से कर सकेगा।
समस्त आवेदक को सूचित किया जाता है कि आनलाइन फार्म भरने से पहले मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में दी गई जानकारियों को अच्छी तरह पढ़ लें। इसके उपरांत ही फार्म भरें।