State Eligibility Test (SET)-2025
विज्ञापन क्रमांक 01/सेट/2025 दिनांक 15/10/2025

*तारांकित फील्ड अनिवार्य हैं, आवेदन पत्र अंग्रेजी में ही भरें |
राज्य पात्रता परीक्षा के विषय का विवरण
राज्य पात्रता परीक्षा हेतु एक ऐच्छिक विषय चुने * स्नातकोत्तर स्तर का विषय चुने *
क्या अभ्यर्थी ने आवेदन तिथि से पूर्व यू.जी.सी.-नेट, सी.एस.आई.आर.-नेट, मध्य प्रदेश-स्लेट/सेट पात्रता परीक्षा सम्बंधित विषय में प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है ?*
क्या अभ्यर्थी ने पाँच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम (Integrated Course) पूर्ण किया है ?*
Note:
1. जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन तिथि से पूर्व यू.जी.सी. (नेट), सी.एस.आई.आर. (नेट), मध्यप्रदेश स्लेट/सेट के सम्बंधित विषय में प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लिये हैं वे पुनः उसी विषय में मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (सेट)-2025, हेतु आवेदन न करें अन्यथा उन्हें प्रवेश-पत्र जारी नहीं किया जाएगा ।
2. सेट-2025 हेतु केवल एक ही विषय में आवेदन करें।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का विवरण
अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये अर्हता का चुनाव करें *
चयनित अर्हता:
क्या अभ्यर्थी पीएच.डी. उपाधि धारक है*
यदि हां तो, क्या स्नातकोत्तर की परीक्षा 19 सितंबर, 1991 तक पूर्ण हो चुकी है*
व्यक्तिगत विवरण (हाई स्‍कूल की अंकसूची में अंकित नाम ही दर्ज करें।)
अभ्यर्थी का प्रथम नाम* अभ्यर्थी का मध्य नाम
अभ्यर्थी का अंतिम नाम/सरनेम अभ्यर्थी का लिंग*
अभ्यर्थी की जन्म तिथि(DD/MM/YYYY)*
(हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी की अंक सूची पर अंकित जन्मतिथि)
01.01.2026 को आयु :
पिता का नाम * माता का नाम*
विवाह से संबंधित विवरण
क्या अभ्यर्थी विवाहित हैं *
पति/पत्नी का नाम
जीवित बच्चों की संख्या* अंतिम बच्चे की जन्म तिथि*(DD/MM/YYYY)
क्या अंतिम बच्चे जुड़वा है*
क्या अभ्यर्थी विधवा/तलाक़शुदा/परित्यक्ता महिला है
मूल सूचना का विवरण
क्या अभ्यर्थी मध्य प्रदेश का मूल निवासी है*
श्रेणी*
(म.प्र. शासन द्वारा प्राधिकृत प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति
/ EWS प्रमाण पत्र / होने पर ही SC/ST/OBC/EWS के रूप मे आवेदन करें)
क्या अभ्यर्थी क्रीमी लेयर में आते है*
पात्रता की श्रेणी
जाति का नाम(SC,ST,OBC हेतु)*
Abbreviations: UR - Unreserved, SC- Scheduled Caste, ST- Scheduled Tribe, OBC- Other Backward Classes,EWS-Economically Weaker Sections
मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्राधिकृत प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र का विवरण
जारीकर्ता का पदनाम* प्रमाणपत्र जारी करने वाले जिले का नाम *
प्रमाण पत्र क्रमांक * प्रमाण पत्र जारी होने का दिनांक*(DD/MM/YYYY)
दिव्यांगता का विवरण
क्या अभ्यर्थी न्यूनतम 40 प्रतिशत या अधिक स्थायी दिव्यांग है*
क्या अभ्यर्थी को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र,सक्षम प्राधिकारी,जिला चिकित्सा मण्डल द्वारा जारी किया गया है *
दिव्यांगता का प्रकार:* दिव्यांगता का प्रतिशत* %
दिव्यांगता प्रमाण पत्र क्रमांक* दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी होने का दिनांक*(DD/MM/YYYY)
दिव्यांगता प्रमाण पत्र का प्रकार*
दिव्यांगता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि*(DD/MM/YYYY)
क्या अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के भूतल स्थित कक्ष में बैठने की सुविधा की आवश्यकता है*
क्या अभ्यर्थी को नियमों के तहत सहलेखक की आवश्यकता है*
(नोट - ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें नियमों के तहत सहलेखक की पात्रता है वे परीक्षा के एक दिवस पूर्व आवश्यक दस्तावेजों के साथ केन्द्राध्यक्ष से अनुमति हेतु संपर्क करे |)
अन्य विवरण
क्या अभ्यर्थी कभी सेवा से पृथक करने के दण्ड से दण्डित किया गया है *
क्या अभ्यर्थी के विरुद्ध कोई आपराधिक प्रकरण लंबित है*
क्या अभ्यर्थी आयोग की किसी परीक्षा अथवा चयन की विवर्जित अवधि में है*
परीक्षा केंद्र का विवरण
परीक्षा केंद्र का प्रथम विकल्प* परीक्षा केंद्र का द्वितीय विकल्प*
परीक्षा केंद्र का तृतीय विकल्प* परीक्षा केंद्र का चतुर्थ विकल्प*
नोट – यह आवश्यक नहीं है कि आवेदक दारा चयनित अग्रमान्यता अनुसार ही शहर आवंटित किया जाए | प्रशासनिक कार्य की सुविधा की दृष्टि से चयनित अग्रमान्यता से भिन्न परीक्षा केंद्र के शहर में परिवर्तन करने का पूर्ण अधिकार आयोग का होगा |
शैक्षणिक विवरण
स.क्रं. उत्तीर्ण परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षा का नाम प्रणाली विषय पूर्णांक प्राप्तांक प्रतिशत डिवीज़न बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय का नाम उत्तीर्ण वर्ष प्रमाण पत्र में अंकित रोल न./
नामांकन क्र.
1. हाई स्कूल/
10 वीं *

2. इंटरमीडिएट/
हायर सेकेण्डरी/डिप्लोमा/11th Board *

3. स्नातक *


4. स्नातकोत्तर *
*
वर्तमान पता(पत्राचार हेतु)*
नोट:- कृपया पता में नाम न लिखे|
राज्य* जिला*
पता*
पिन कोड* लैण्‍डमार्क*
क्या वर्तमान पता(पत्राचार हेतु) और स्थायी पता समान है।
स्थायी पता*
राज्य* जिला*
पता*
पिन कोड* लैण्‍डमार्क*
अभ्यर्थी का फोटो* अभ्यर्थी का हस्ताक्षर*
नोट: फोटो की JPG स्कैन कॉपी न्यूनतम 20 KB तथा अधिकतम 100 KB तक संलग्न की जा सकती है।




नोट: हस्ताक्षर की JPG स्कैन कॉपी न्यूनतम 10 KB तथा अधिकतम 100 KB तक संलग्न की जा सकती है।




विज्ञापन एवं परिणाम के संदर्भ में आवश्यक सूचनाएँ केवल आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी। ई-मेल तथा मोबाइल नंबर पर, E-mail एव SMS द्वारा आवश्यक होने पर सूचना दी जा सकेगी। अतः अपने ई-मेल एड्रेस एवं मोबाइल नंबर की प्रविष्टि करें तथा इन्हे परिणाम तक अपरिवर्तित एवं क्रियाशील रखे |
मोबाइल नंबर* ईमेल एड्रेस *
घोषणा *
1. मै  पुत्र/पुत्री श्री   उम्र   निवासी   जिला   प्रदेश  घोषणा करता /करती हूं कि मेरे द्वारा दी गयी उपरोक्त जानकारी मेरे ज्ञान एवं विश्वास के अनुसार सत्य है, मैंने उसमें कुछ भी छुपाया नहीं है। मुझे यह संज्ञान है कि मेरे द्वारा असत्य या भ्रामक जानकारी देने पर मेरे विरुद्ध आपराधिक दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है। साथ ही मुझे प्राप्त समस्त लाभों से भी वंचित किया जाएगा।
2. मैंने आयोग के निर्देशों को ध्यान से पढ़ लिया है और मैं उसके पालन का वचन देता/देती हूं|
3. मैं घोषणा करता/ करती हूं कि मैं इस परीक्षा के लिए निर्धारित शैक्षणिक अर्हताओं, अनुभव आदि से संबद्ध पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करता /करती हूं।
4. परीक्षा प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर अपात्र पाये जाने पर मेरी अ‍भ्‍यर्थिता निरस्‍त की जा सकेगी।
5. मुझे ज्ञात है कि आयोग द्वारा समस्‍त सूचनाऍ mppsc.mp.gov.in वेबसाइट पर दी जाएगी तथा उसके निरंतर अवलोकन की समस्त जिम्मेदारी मेरी होगी | आवेदन पत्र में उल्लेखित ईमेल एवं मोबाइल नंबर को क्रियाशील (Active) रखने का दायित्व भी मेरा होगा|
6. मै सेट 2025 के जिस विषय में आवेदन कर रहा / रही हूँ उस विषय में मेरे पास यू.जी.सी. (नेट), सी.एस.आई.आर. (नेट), मध्यप्रदेश स्लेट/सेट के प्रमाण-पत्र नहीं हैं |
7. सेट 2025 के विषय में उल्लेखित स्नातकोत्तर विषय को मैंने ध्यानपूर्वक देख लिया है तथा मैं सम्बंधित विषय में विज्ञापन में वर्णित स्नातकोत्तर डिग्रीधारी हूँ / डिग्री हेतु अध्यनरत हूँ |
Verification Code =