SalkanPur Temple
  • Notifications
  • Services
  • Downloads
  • सलकनपुर सूचना
    मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सलकनपुर नामक गांव में 800 फुट ऊंची पहाड़ी पर एक मंदिर स्थित है,इस मंदिर में मां दुर्गा का अवतार बिजासन देवी विराजमान हैं। यह मंदिर मप्र की राजधानी भोपाल से 70 किमी की दूरी पर तथा ऐतिहासिक नदी मां नर्मदा के किनारे बसे पावन शहर होशंगाबाद से 35किमी की दूरी पर स्थित है। यहां पर सड़क के रास्ते से पहुंचा जा सकता है। सलकनपुर स्थित इस मंदिर तक पहुंचने के लिये लगभग 1000 से अधिक सीढ़ियों के रास्ते से गुजरना होता है। मंदिर तक जाने के लिये कुछ सालों से चार पहिया वाहनों के लिये सड़क मार्ग भी बना दिया गया है,इससे साढ़े 4 किलोमीटर का रास्ता तय कर मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। यहां पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिये रोपबे भी प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से भी प्रति वर्ष हजारों लोग माता के दर्शन के लिये आते हैं और हजारों श्रद्धालु सीढ़ियों के सहारे भी माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचते हैं। इस प्राचीन मंदिर में नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती हैं। मंदिर की छठा दर्शनीय हैं और माता के दर्शन मात्र से श्रद्धालु भावभिवोर हो जाते हैं।
  • S.No Application Name/Details Start Date End Date Downloads Action
    1 बिजासन देवी मंदिर सलकनपुर
    दान -- -- Click Here
  • No Download available
  • Application Name/Details
  • Application Name/Details Downloads